किसानों के समर्थन में पोटियाडीह से धमतरी तक कांग्रेस की पदयात्रा

 

धमतरी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के तत्वधान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानून के विरोध में धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पोडियाडीह से पदयात्रा प्रारंभ हुई ।जो लगभग 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय कर बिलाई माता मंदिर स्थित गौशाला मैदान में समाप्त हुई।

 पदयात्रा में उपस्थित किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि इस विधेयक से मंडियों की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी आज मंडियों के वर्तमान प्रणाली से उपज बेचकर किसान खुशहाल जिंदगी जी रहा है कृषि से जुड़े तीनों विधेयक को लाने की जो साजिश की गई है उससे भाजपा का गांव गरीब और किसान विरोधी चेहरा उजागर होता है। 

सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि यह अध्यादेश भारत के अन्नदाता एवं 135 करोड़ जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ है भाजपा के एमएसपी का मतलब किसानों को उपज का मिनिमम सपोर्ट प्राइस नहीं बल्कि पूंजीपतियों के लिए मैक्सिमम सपोर्ट इन प्रॉफिट है इस डूबती अर्थव्यवस्था में खेती ही एकमात्र ऐसा सेक्टर है जो देश की बिगड़ी और वित्तीय व्यवस्था को सुधारने में कारगर साबित हो सकती है। महापौर विजय देवांगन ने कहा की इस विधेयक के दूरगामी परिणाम किसानों के लिए अहितकर होने वाले हैं यह एक तरह के प्रमुख कृषि क्षेत्र में बड़े उद्योगपतियों के पदार्पण की आहट है। 

पूर्व विधायक हर्षद मेहता, लेख राम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा की भारत के अन्नदाता अपनी खेती जीवन और आजीविका एवं अपने वर्तमान और भविष्य को बचाए रखने के लिए ऐतिहासिक तौर पर विगत 2 माह से अधिक लंबे समय से नई दिल्ली के विभिन्न सीमाओं (सड़क) के साथ-साथ देश के लगभग सभी राज्यों में केंद्र की मोदी सरकार से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है मोदी सरकार अपने मुट्ठी भर पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इस कानून को लागू करने और पारित करने के बाद से कांग्रेस पार्टी हमारे अन्नदाताओं के लिए लड़ने में सबसे आगे रही है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार, जिला महामंत्री आलोक जाधव, जनपद अध्यक्ष गुंजा साहू, पूर्व जि.प. सदस्य नीलम चन्द्राकर ने कहा कि हरित क्रांति और बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने वाली राष्ट्रनेत्री स्व. इंदिरा गांधी के माध्यम से किसानों के हितों को लेकर विभिन्न काम किए गए थे। लेकिन आज कुछ जिम्मेदार लोग तानाशाहपूर्ण तरीके से देश को बेचने का काम कर रहे है। मोदी सरकार ने ऐसा कानून बनाया है जो किसानों को पसंद नही है। इसके बाद भी सराकर कानून वापस नहीं लेने की अपनी जिद पर अड़ी है। 

पदयात्रा में निगम सभापति अनुराग मसीह, विपिन साहू, मदन मोहन खंडेलवाल, विजय प्रकाश जैन, धनीराम साहू,  सूर्या राव पवार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, ईश्वर देवांगन, आकाश गोलछा, कैलाश प्रजापति, अखिलेश दुबे, मुकेश कोसरे, आशीष शर्मा, डीहुराम साहू, भूषण साहू, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष  सूर्यप्रभा चेट्टियार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्णा मरकाम, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन, जानसिंग यादव, हरविंदर छाबड़ा, मनोज साहू, जिला पंचायत सदस्य तारिणी चंद्राकर, गोविंद साहू, मनीषा साहू, अंबिका सिन्हा, सोहद्रा साहु, घामेश्वरी साहू, किरण अग्रवाल, अनीता बाबर, विभा शर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद साहू, आशीष थिटे, देवेंद्र चंद्राकर, राजेश साहू, सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश चंद्राकर, डिलन चंद्राकर, विक्रांत पवार, राजेंद्र देवांगन, युवराज शर्मा, थानेश्वर तारक, पार्षद राजेश ठाकुर, अवैस हाशमी, कमलेश सोनकर, अजय वर्मा, लोकेश्वरी साहू, सविता कंवर, केंद्र कुमार पेनदरिया, ओंकार साहू, सोमेश मेश्राम, सूरज गहरवार, राजेश पांडे, देवव्रत साहू, तरुण राय,निखिलेश देवान, राकेश मौर्या, गौतम वाधवानी, गुरु गोपाल गोस्वामी, गौरी शंकर पांडे, मनीष साहू, उदित नारायण साहू, दयाराम साहू, परमानंद ऑडिल, कुणाल गायकवाड, वीणा देवांगन, गणेश्वरी कॉमडे, गीत राम सिन्हा, सहित बड़ी संख्या सभी ब्लॉकों से आए  कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने