पहली बार माघी पुन्नी मेला में मुख्यमंत्री कर्णेश्वर धाम पहुंचे

 


धमतरी।प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शनिवार को नगरी वनांचल में सिहावा पर्वत के गोद में बसे कर्णेश्वर धाम के मंदिरों के दर्शन किए।  यह ऐसा पहला अवसर है जब प्रदेश का कोई मुख्यमंत्री माघी पुन्नी के अवसर पर यहां आयोजित मेले में पहुंचे। उन्होंने 11 सदी में सोमवंशी राजा कर्णराज द्वारा बनाए गए शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए और छत्तीसगढ़वासियों की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। 


 इस मौके पर मंच से उद्बोधन करते हुए कर्णेश्वर मेला के लिए स्थल की कमी को देखते हुए ग्राम पंचायत को सामुदायिक वन अधिकार पत्र देने कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य को निर्देश दिए।  उन्होंने देउरपारा में 800 मीटर पक्की सड़क बनाने की स्वीकृति देते हुए, सिहावा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक जल्द शुरू कराने , तालाब सौंदर्यीकरण के लिए  दस लाख रुपए के कार्य की घोषणा भी की है। इसके अलावा झीरम घाटी के शहीद अभिषेक गोलछा की स्मृति में नगरी स्थित शासकीय हाई स्कूल का नामकरण करने की घोषणा की। उन्होंने साथ ही सिहावा क्षेत्र में राम वन गमन पथ के तहत पर्यटन का विकास किया जाएगा।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने