केरेगांव के जंगल में लाखों के जुआ पकड़ाने के बाद थाना प्रभारी भेजे गए लाइन,जिले में मामूली फेरबदल

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में मामूली फेरबदल किया है जिसमें प्रमुख रूप से केरेगांव थाना  प्रभारी हीर सिंह नेताम को रक्षित केंद्र भेजा गया है। उनकी जगह अर्जुनी थाना के एसआई भुवनेश्वर नाग प्रभारी होंगे। इसके अलावा 9 सहायक उप निरीक्षको का भी तबादला किया गया है।

 केरेगांव थाना क्षेत्र के जंगल में पिछले दिनों लाखों का जुआ पकड़ाया था। जिसमें लगभग 19 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 336000 नगद,17 मोटरसाइकिल मोबाइल जप्त किया गया था। इसमें पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पर खुद संज्ञान लेते हुए भखारा और अर्जुनी के निरीक्षकों का दल बनाकर रेड कार्यवाही करवाई थी।पुलिस अधीक्षक स्वयं थाना पहुंचे थे। इसके बाद से थाना प्रभारी को हटाने के कयास लगाए जा रहे थे ।

शुक्रवार को जारी आदेश में एसपी ने हीर सिंह नेताम को पुलिस लाइन भेज दिया है। अन्य लोगों में एएसआई हेमंत ध्रुव पुलिस लाइन से भखारा, तुलसीराम मिथिलेश लाइन से भखारा, सालिक राम यादव लाइन से केरेगांव, फरस राम निषाद लाइन से अकलाडोंगरी, गोवर्धन सिंह ठाकुर भखारा से मगरलोड, चंदूलाल मटियारा थाना सिटी कोतवाली से लाइन, अरविंद नेताम थाना केरेगांव से पुलिस लाइन, घनश्याम वर्मा थाना रूद्री से दुगली और भीष्म कुमार अवस्थी थाना अकलाडोंगरी  से थाना रुद्री भेजे गए हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने