एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन का धमतरी में भव्य स्वागत, कहा-हर पार्टी का बुरा और अच्छा समय आता है

 





भूपेंद्र साहू

धमतरी ।कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के प्रथम धमतरी आगमन पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में एनएसयूआई के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में विशाल बाईक रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूरा नगर NSUI के नारों से गूंज उठा | NSUI ने श्यामतराई के पास मंच बनाकर स्वागत किया जहां छात्र नेताओं ने उन्हें हल भेंट किया | अर्जुनी मोड़ से रत्नाबांधा चौक तक रैली के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे।

युवा नेता आनंद पवार के कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि एनएसयूआई छत्तीसगढ़ ने विभिन्न अभियान शुरू किया है, वे इसमें भाग लेंगे। साथ उन्होंने कहा दिल्ली में  कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है | उन्होंने बताया कि अभी बजट में छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र हैं कुछ खास नहीं किया यहां पर यूजीसी का कार्यालय खोलना चाहिए ।जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है केंद्र सौतेला व्यवहार कर रहा है।


 उन्होंने कंगना राणावत पर तंज कसते हुए कहा कि कंगना के अलावा कुछ फिल्म स्टार और क्रिकेटर का कंटेंट नागपुर और भाजपा कार्यालय से आता है। कंगना को कम से कम अपने देश और किसानों के हित में सोच कर बोलना चाहिए। उनको जो भविष्य में उपहार मिलने वाला है उसकी लालच  नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस की देश में स्थिति पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी का अच्छा और बुरा समय आता है उनके सर्वमान्य नेता राहुल गांधी है।


बाईट-नीरज कुंदन,राष्ट्रीय अध्यक्ष,एनएसयूआई

प्रेसवार्ता के बाद नीरज कुंदन कांकेर के लिये रवाना हो गये। इस दौरान एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रभारी विशाल चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला,निखलेश देवान,राजेश चंद्राकर ,उदितनारायण साहू ,राकेश मौर्य,विजेंद्र रामटेके , तोगेश साहू ,नमन बंजारे गौतम वाधवानी, गुरु गोपाल गोस्वामी नोमेश सिन्हा, तेजप्रताप, साहिल अहमद  ,ऋषभ यादव, बसंत सिन्हा, गौरव  मानिकपुरी , पंकज साहू,हेमप्रकाश केशरी, सिद्धार्थ साहू,

कुणाल गायकवाड़,गोलू रणसिंह,विकास साहू, पारसमणी साहू, राहुल साहू, प्रशान्त शर्मा, ओमप्रकाश मानिकपुरी ,लोकेश साहू, यश दुबे,संत मानिकपुरी, अनिल कुर्रे, संदीप बरिहा, आर्यन बघेल, त्रियांश प्रजापति, सीड राय ,शशांक देवांगन, पूरण भाऊ, ऋषि साहू, प्रभात साहू,प्रीतम सिन्हा, चितेन्द्र साहू, माही साहू,अर्जुन महार, मोनू, ऋषभ रजक, विशाल गंगवीर, आफताब ,फैजान रज़ा ,विनय गंगबेर,एनएसयूआई के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने