कोरोना ब्रेकिंग: दोगुने हुए मरीज, शहर से 29 सहित जिले में मिले 77 संक्रमित

 

भूपेंद्र साहू

धमतरी।छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के साथ अब धमतरी जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार पकड़ने लगी है। मंगलवार को लगभग दोगुने मरीज पाए गए हैं।जिले में 77 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें शहर से 29, गुजरा ब्लॉक से 13, कुरूद ब्लाक से 25,मगरलोड ब्लाक से 10 शामिल हैं।जबकि नगरी ब्लाक में कोई भी मरीज नहीं पाए गए। दो लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 140 तक पहुंच गया है।एक्टिव मरीज भी अब 403 हो चुके हैं।


 देश में कोरोना की लहर एक बार फिर से दिखाई दे रही है। इसके साथ छत्तीसगढ़ के कई जिले अब इसकी चपेट में आने लगे हैं। दुर्ग में सबसे ज्यादा मरीज की पहचान हुई है। धमतरी में भी मंगलवार को इस सीजन का सबसे अधिक मरीज मिला है। 1205 लोगों की जांच की गई जिसमें 77 पॉजिटिव पाए गए। शहर में मिलने वाले मरीजों में सदर बाजार, सुंदर गंज वार्ड,गुजराती कॉलोनी 2, घड़ी चौक, चंद्राकर बाड़ी, जालमपुर, आमापारा,कोष्टापारा 3,पुराना बस स्टैंड 2 पंचमुखी हनुमान नगर, गोकुलपुर, जीडी कॉलोनी, गोकुल वाटिका 4, सिविल लाइन, रिसाई पारा,अमलतासपुरम, रामपुर वार्ड व 2 अन्य जगह से मरीज मिले हैं।


इसके अलावा अन्य जगहों में अर्जुनी, गुजरा,सरोजिनी चौक कुरूद, नयापारा,जोरातराई, मंदरौद,बजरंग चौक कुरूद,करगा4,बिजनापुरी 2,चरमुड़िया 2, भोईपारा कुरूद,श्याम तराई, कोड़ेगांव आर, कोलियरी, रुद्री से 3, जी जामगांव से 2,भुसरेंगा, सिरी से 3, नारी, कोकड़ी से 3, मोहंदी 2, मेघा 2, खैरझिटी 2, मुड़केरा 2, खिसोरा, मोतीमपुर और परसतराई से मरीज मिले हैं। इस तरह से अब तक 8887 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 8347 स्वस्थ हो चुके हैं। 403 मरीज सक्रिय हैं।आईएलआई क्लीनिक में 22  और नगरी में 2 लोगों का इलाज जारी है।


 धमतरी जिले में बढ़ते मरीज को देखते हुए जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। बिना मास्क  पर कार्यवाही नहीं  दिखाई देती है जिसे कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने