हवाला रकम 41 लाख़ 50 हज़ार के साथ आरोपी पकड़ाया

 

महासमुंद। बस में सवार यात्री से पुलिस ने बड़ी मात्रा में हवाला का पैसा ज़ब्त किया है। बताया गया है पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी अपनी कार छोड़ बस में सवार हो गया था।

पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि ओड़िशा से एक व्यक्ति हवाला का पैसा लेकर कार से छत्तीसगढ़ के लिए निकला है। लेकिन बस में सवार हो गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने ओड़िशा बार्डर से लगी सभी चौकियों को अलर्ट कर सभी वाहनों की सघन जाँच के निर्देश देते हुए टीम गठित किया।

जाँच के दौरान बंलागीर से रायपुर आ रही महेन्द्रा  बस क्रमांक CG 04 E 4107 को भी रोक कर सभी यात्रियों की जाँच की गई। जिसमें मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम नीतिश कुमार दास उर्फ चन्दू पिता निरंजन दास उम्र 22 वर्ष सा. ब्राम्हणपारा थाना बलांगीर जिला बलांगीर ओड़िशा बताया, जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 500-500 रूपयें का 83 बण्डल जो 41,50,000 रुपए तथा 100-100 रूपयें का 3 बण्डल राशि 30,000 रूपयें कुल राशि 41,80,000 रूपयें भरा हुआ था। 

नीतीश से जब रूपये के सबंध में कागज़ात मांगा गया तो वो कोई ज़वाब नही दे पाया। जिस पर पुलिस ने सभी राशि को102 जाफौ के तहत जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने