एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को लगाई जाएगी कोविड 19 वैक्सीन





धमतरी 30 मार्च 2021। भारत शासन के निर्देशानुसार एक अप्रैल से प्रदेश सहित जिले में भी 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैैक्सीन लगाया जाना है। इसके लिए अब डाॅक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गांे को पहले की तरह ही वैक्सीन लगती रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के एक लाख 60 हजार 753 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 52 हजार 354 का प्रथम डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसके लिए जिले में 112 टीकाकरण केन्द्र स्थापित हैं, जिसमें 12 निजी अस्पताल शामिल है। 


बताया गया कि जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कुछ उप स्वास्थ्य केन्द्रों में यह टीका लगाया जा रहा है। यह भी बताया गया है कि शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क और निजी अस्पतालों में 250 रूपए शुल्क के साथ यह टीकाकरण किया जा रहा है। डाॅ.तुर्रे ने अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्यक लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नहीं हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने समझाईश देते हुए कहा कि वैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड 19 के नियमों का पालन करना आवश्यक है।  




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने