टैक्स जमा नहीं करने वाले शहरवासियों और 80 फीसदी से कम वसूली करने पर एआरआई पर होगी कार्रवाई

 


 आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा की 


धमतरी।नगर निगम आयुक्त ने शनिवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें वार्ड वार वसूली की समीक्षा की गई। सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक अपने वार्ड प्रभाव क्षेत्र के टैक्स को शत-प्रतिशत वसूली करने एवं ऐसे करदाताओं से जिनका कर बकाया हो संपर्क करने निर्देशित किया गया ।


उन्होंने कहा है कि ऐसे करदाता जिनका लंबे समय से संपत्ति कर जमा करना बकाया हो उनके विरुद्ध नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जलकर की राशि जमा नहीं करने वालों का नल कनेक्शन काटने की भी हिदायत दी गई है।कर्मचारियों को स्पष्ट कहा है कि सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को 100 फीसदी राजस्व वसूली करने 31 मार्च तक समय दिया गया। छुट्टी के दिनों में भी सतत वसूली की जाएगी।जिनकी वसूली 80% से कम होगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।



 मैं शहर के सभी करदाताओं से अपील करता हूं कि 31 मार्च 2021 तक अपना समस्त करों का भुगतान कर अनावश्यक परेशानी से बचें।कार्यलय में काउंटर की व्यवस्था की गई है।

मनीष मिश्रा 

आयुक्त नगर निगम धमतरी

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने