असम दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल का लॉक डाउन पर बड़ा बयान

 

कहा-अभी नही लगेगा लॉक डाउन,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं

वतन जायसवाल

रायपुर। असम रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन पर बड़ा बयान दिया और प्रदेशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी है।

 देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े है तो कई जगहों पर टोटल लॉक डाउन भी लगाने की घोषणा हुई है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए मामले सामने आए है। प्रदेश में लॉक डाउन की संभावना पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फ़िरहाल प्रदेश में लॉक डाउन नही लगाया जाएगा। क्योकि लॉक डाउन से गरीब और मध्यम वर्ग को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। 

कोरोनो के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि यह समय लापरवाही से काम  करने का नही बल्कि पूरी सुरक्षा के साथ स्वयं का और दूसरों का ख्याल रखने का समय है। लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं घरों से निकलने से पहले मास्क लगाये साथ ही सैनिटाइजर का भी उपयोग करें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने