जब एसपी ने अपनी पत्नी का सम्मान करते हुए कहा यह भी सम्मान की हकदार है


अभिव्यक्ति कार्यक्रम में अधीनस्थ महिला पुलिसकर्मियों के परिजनों को आमंत्रित कर किया गया सम्मान 

 धमतरी।   प्रायः यह देखा गया है कि विशेष अवसरों पर किसी न किसी कार्य क्षेत्र में आगे रहने वाले ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान किया जाता है। महिला दिवस के अवसर पर भी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाता है।

      किंतु पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसा आयोजन किया गया, जिसमें उनके अधीनस्थ कर्तव्यस्थ महिला अधिकारी व कर्मचारियों के परिजन- मां, दीदी, भाभी, चाची, मामी, सास, ननंद आदि को आमंत्रित कर सम्मानित किया और कहा कि हमारे जीवन में वैसे तो हर व्यक्ति का अपना-अपना विशेष स्थान है, लेकिन महिलाएं हमारे जीवन में कई अहम रोल निभाती हैं। कभी मां के रूप में, कभी बहन के रूप में, तो कभी एक पत्नी के रूप में। इन लोगों की प्रेरणा, सहयोग, त्याग के साथ-साथ ये घर में ऐसा वातावरण निर्मित करती हैं, जिससे महिला पुलिसकर्मी निश्चिंत होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सके, साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी करती हैं।

   पुलिस अधीक्षक ने अपनी पत्नी अनीता राजभानू को आमंत्रित कर उनका सम्मान करते हुए कहा कि ये, मेरा पूरा घर संभालती है, जिसके कारण मुझे कभी भी घर की चिंता नहीं हुई और मैं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहा हूं। वास्तविक रूप से सम्मान की हकदार यह भी हैं कहकर अपनी पत्नी को सम्मानित किया, जिससे वह प्रफुल्लित हो उठी। इसी क्रम में जब पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षक की मां को सम्मानित किया तो ऐसा सम्मान पाकर उनकी आंखें खुशी के आंसुओं से छलक आई।

        शायद यह प्रथम प्रयास तथा आयोजन है जिसमें प्रेरणास्रोत ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी बच्चियों को ऐसी परवरिश, संस्कार, योग्यता दिखाने का अवसर, सहयोग एवं ऐसी शक्ति दी, जिससे वह निश्चिंत व निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं।

   आयोजन के क्रम में आरक्षक प्रमोद साहू ने 'तेरी उंगली पकड़ के चला' गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इसी क्रम में महिला आरक्षक तनुजा एवं आरक्षक विजय शर्मा ने भी सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। बाल कलाकार मैथिली रावटे, गुणज्ञ वैद्य, दक्ष रावटे, रिंकी मंडावी, तनुज सलाम, हेमलता ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

        कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिला पदाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे, उप पुलिस अधीक्षक  सारिका वैद्य, निरीक्षक  सत्यकला रामटेके, सुबेदार रेवती वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक संतोषी नेताम एवं धमतरी पुलिस की महिला अधिकारी-कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने