वन विभाग की छापामार कार्रवाई, अवैध रूप से रखे सागौन, बीजा के चिरान जब्त

 



नगरी।6 मार्च को धमतरी वनमंडल के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रोमलाल पिता दुकालू राम के घर  छापा मारकर उनके द्वारा अवैध रूप से इकट्ठा 2.150 घन मीटर सागौन, बीजा चिरान काष्ठ अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख जप्त किया गया। इसके पूर्व नगरी परिक्षेत्र के कर्मचारी जब हांथी निगरानी का कार्य रात्रि में 2 बजे करते आ रहे थे उस दौरान भी डोंगरड्डला जबर्रा चौक पर 2 सायकल वालो से 5 नग सागौन चिरान सीलपट जप्त किया गया था। उस वक्त राजू वल्द रोमलाल वट्टी रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया दूसरा व्यक्ति कविलास पिता तीजुराम गोड चारगांव के निशानदेही पर रोमलाल के घर पर छापा मारकर उक्त वनोपज जप्त किया गया ।


इसी व्यक्ति के निशानदेही पर चारगांव से लगभग 4 किलोमीटर अंदर जंगल मे कक्ष क्रमांक 330 चारगांव बिट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रह रहे जेठूराम कमर वल्द सुमेर सिंह कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी इन्ही के द्वारा तोड़कर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। प्रकरण पीओआर नंबर 13335/2,13335/3 दिनांक 6 मार्च को पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 


इस कार्रवाही में वनमण्डलाधिकारी धमतरी  सातोविसा सामाजदार ने मौके पर पहुचकर सभी अधिकारी कर्मचारी को मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा, उपवनमण्डकाधिकारी नगरी आलोक बाजपाई, बिरगुड़ी हरीश पांडेय, परिक्षेत्र अधिकारी दुगली अनिल वर्मा, नगरी जीएस परमार, संदीप सोम, श्री मधुकर, जीपी वर्मा, मो.रिजवान वन कर्मचारी उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने