जिला पंचायत प्रतिनिधियों ने रेत खदानों में एनजीटी के नियमों का पालन करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धमतरी।जिला पंचायत के प्रतिनिधियों ने   कलेक्टर  जय प्रकाश मौर्य को रेत उत्खनन से संबंधित कतिपय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज शाम जिला पंचायत अध्यक्ष  कांति सोनवानी तथा उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर सहित अन्य सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले में संचालित सभी रेत खदानों में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के नियमों का पालन करते हुए जेसीबी, चेन माउण्टेन से उत्खनन पर तत्काल प्रतिबंध लगाकर मानव श्रम से रेत उत्खनन कराने की मांग की।

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने, सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही रेत उत्खनन की अनुमति प्रदान करने तथा बिना पिटपास के रेत परिवहन के लिए गाड़ियों को आने-जाने नहीं देने की मांग की। इस अवसर पर जिला पंचायत के सी.ई.ओ.  मयंक चतुर्वेदी सहित जिला पंचायत सदस्य  तारिणी चंद्राकर, कविता बाबर, सुमन साहू, गोविंद साहू, मनोज साक्षी, कुसुमलता साहू, कांति, कंवर, मीना बंजारे, दमयंतीन साहू, खूबलाल ध्रुव तथा अनिता ध्रुव उपस्थित रहीं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने