अब एक एप से मिलेगी जिले की अनेक जानकारियां, कलेक्टर ने किया डाॅट्स एप का शुभारम्भ



धमतरी, 25 मार्च 2021। भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र द्वारा एक ऐसा एप तैयार किया गया है, जिसमें जिले की विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बुधवार 24 मार्च को उक्त इन्फाॅर्मेशन आधारित मोबाइल एप का शुभारम्भ किया। 


जिला सूचना अधिकारी उपेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि भारत शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उक्त मोबाइल एप का लाॅन्च किया गया है, जो कि लोकेशन आधारित होगा। यानी मोबाइल यूजर जिस लोकेशन में रहेगा उसे उस जिले संबंधित स्वास्थ्य, शिक्षा, समसामयिक जानकारी, भर्तियों से संबंधित जानकारी के अलावा अलग-अलग फीचर्स इसमें उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर समसामयिकी के तौर पर कोविड-19 एवं टीकाकरण से संबंधित जिले की अद्यतन जानकारियां डाॅट्स में उपलब्ध रहेंगी। डाॅट्स का विस्तारित नाम ‘डिस्ट्रिक्ट आॅन द स्पाॅट‘ इन्फर्मेशन एप है जिसको एंड्राएड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने