विधायक रंजना साहू के प्रयासों से विभिन्न कार्य बजट में हुआ शामिल

 



 धमतरी। क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली विधायक रंजना डिपेंद्र साहू निरंतर प्रयासरत रही है और विधानसभा के पटल पर प्रश्नों के साथ-साथ क्षेत्र के आवश्यकताओं का ध्यान भी निरंतर विभागीय मंत्रियों का ध्यान आकृष्ट कराते रही है। 

इसी के अंतर्गत विधायक रंजना साहू के प्रयास से बजट सत्र 2021-22 में पीडब्ल्यूडी के सेतु निर्माण विभाग के अंतर्गत धमतरी विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया से अंगारा मार्ग में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, डाही से डांडेसरा मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, मडवापथरा से बरपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य, ग्राम बोरीदखुर्द में सिन्हा पारा से नयापारा के मध्य उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य, एवं देमार से परेवाडीह मार्ग में उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य को वित्तीय बजट में शामिल किया गया है। इसी तरह जल संसाधन विभाग के द्वारा महानदी मुख्य नहर की वितरक शाखा क्रमांक 2 ब के डाही माईनर अ, ब तथा कसही माईनर का लाइनिंग एवं पक्की संरचनाओं का पुनः निर्माण कार्य, वितरक शाखा क्रमांक 1 के तेलिनसत्ती माईनर एवं मोखा माईनर का लाइनिंग कार्य एवं पक्की संरचनाओं का पुनः निर्माण कार्य,  वितरक शाखा क्रमांक 2 के बोडरा माईनर का लाइनिंग कार्य एवं पक्की संरचना का पुनर्निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 7000 मीटर एवं 1450 मीटर डाउन स्ट्रीम में सुरक्षा कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी 10400 मीटर पर हेड रेग्युलेटर तथा 2.40 किलोमीटर का नहर निर्माण कार्य ग्राम बोड़रा, पीपरछेडी, सांकरा के असिंचित भूमि में सिंचाई सुविधा, महानदी जलाशय परियोजना के अंतर्गत मुख्य नहर वितरक शाखा क्रमांक 6 के माइनरों का लाइनिंग कार्य एवं पक्की संरचना का पुनः निर्माण कार्य को बजट सत्र 2021-22 में शामिल किया गया है। जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए हर्ष व्यक्त किये है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने