मगरलोड थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न

 


तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने कोविड-19 का पालन कर होली पर्व मनाने की अपील की


मगरलोड।कोरोना महामारी संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए होली पर्व में उत्सव मनाने 26 मार्च को पुलिस थाना मगरलोड परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार हेमलता डहरिया ने बताया कि शासन द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन के अनुसार 144 धारा लगा हुआ है। एक ही स्थान पर 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होना है। सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य है। डीजे लाउडस्पीकर पूर्ण प्रतिबंध है। 


थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि नगाड़ा बजाने 4 लोग शामिल हो सकते हैं। होली पर्व संक्रमण काल में भीड़ नहीं लगाना है। होली घर पर ही मनाना हैं। एक दूसरे पर जबरदस्ती गुलाल नहीं लगाना हैं। अवैध शराब बिक्री की जानकारी पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। होली पर्व पर उत्सव को शांतिपूर्वक मनाने पुलिस पेट्रोलिंग करने पुलिस जवान 24 घंटे भ्रमण करेंगे। विवाद झगड़ा लड़ाई नहीं कर शांति पूर्वक होली उत्सव मनाने क्षेत्रवासियों को अपील की गई है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीतू साहू,दानीपाल, पार्षद दिनेश साहू,कमलेश बंजारे, हिरवानी ठाकुर,सत्यनारायण साहू,द्रोणाचार्य साहू ,अनिता ध्रुव,मेघा सरपंच शंकर साहू, सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने