Breaking News अनियंत्रित सफारी कार पलटने से दो की मौके पर मौत, चार गंभीर

 


धमतरी। नेशनल हाईवे 30 में बालोदगहन के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें चार पहिया वाहन के पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए  अस्पताल भेजा गया है, उनके भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।


 गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे में बालोदगहन में पेट्रोल पंप के पास टाटा सफारी अनियंत्रित होकर पलट गई ।  वाहन चालक जुबैर खान 40 साल यूपी, और आकाश पटेल 38 साल सागर मप्र की मौत हो गई । दो लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें एक मनोहर पटेल और दूसरा अनिकेत है।बाकी शायद किसी निजी अस्पताल में स्वयं के साधन से पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी जिओ कंपनी में काम करते हैं और होली में घर वापस लौट रहे थे।


गुरुर सब इंस्पेक्टर अरुण साहू ने बताया कि जगदलपुर से सागर जाने के लिए छह लोग टाटा सफारी सीजी 09 जे 5012 में निकले हुए थे। तभी बालोदगहन के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 4 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने