2021 का सबसे अधिक मरीज मिलने वाला दिन रहा
जांच कराने जिला अस्पताल में रही भीड़ |
भूपेंद्र साहू
धमतरी। बुधवार को छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों के साथ धमतरी जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। जिले में बुधवार को 127 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है । जिसमे धमतरी ग्रामीण गुजरा से 28, कुरूद ब्लाक से 42 , नगरी से 1 , धमतरी शहर से 46 और मगरलोड से 10 संक्रमित मरीज मिले है। धमतरी शहर में कुरूद ब्लाक से 1-1 संक्रमित मरीज की मौत हुई है जोकि कोरोना वायरस व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 142 हो चुकी है।
कोरोना की रफ्तार धमतरी जिले में तेजी से बढ़ गई है। बुधवार को ही नई गाइडलाइन जारी कर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। आज ही इस वर्ष का सबसे अधिक मरीज जिले में मिला है ।जिले में आज एम्स रायपुर से 1, आकाश गंगा कालोनी से 1, आमातालाब से 2, आमापारा से 1, अर्जुनी से 4, असरानी गली मकई चौक से 1, बागतराई से 2, बजरंग चौक चारमुड़िया कुरूद से 1, बालाजी नगर कुरूद से 1, बालक चौक धमतरी से 1, बांसपारा से 1, जिला न्यायालय के पास से 3, भैसमुंडी मगरलोड से 1, भागवत चौक जालमपुर से 1, भठेली से 1, भोथापारा से 1, बोडरा मगरलोड से 1, ब्राह्मण पारा 1, सिविल अस्पताल कुरूद कैम्पस से 1, डूमरपाली से 1, ईर्रा से 5, गंगरेल से 3, गट्टासिल्ली से 1, सिंधौरीखुर्द कुरूद से 1, भूसरेंगा कुरूद से 1, घड़ी चौक से 3, गोकुलपुर से 1, गुजराती कालोनी से 1, हसदा मगरलोड से 1, हटकेशर से 4, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से 2, झिरिया से 1, जुगदेही से 1, कैलाश पति नगर रुद्री से 3, करगा से 3, कारगिल चौक कुरूद से 1, केंद्रीय विद्यालय धमतरी से 1, खट्टी मगरलोड से 1, खरतुली से 1, कोडेगाव आर से 2, कुल्हाड़ी से 1, लाबाग़ीचा से 1, लिमतरा से 1, मड़ईभाटा से 2, महालक्ष्मी कालोनी से 1, महात्मागांधी वार्ड से 1, मरादेव से 1, मराठा पारा से 1, भखारा से 1, मोटर स्टैंड वार्ड से 2, नवागांव मगरलोड से 1, पुराना बस स्टैंड से 1, प्रेम नगर अतंग कुरूद से 1, रामसागरपारा से 1, रामपुर से 1, रत्नाबाँधा से 5, रिसाई पारा से 1, शंकर नगर कुरूद से 1, सरोजनी चौक कुरूद से 2, सीएचसी कातलबोड से 1, शिवाजी नगर रुद्री रोड से 3, श्यामतराई से 3, सिचाई कालोनी रुद्री से 1, सिंगपुर मगरलोड से 4, सिर्री से 12, जोराताराई भखारा से 3, सोरिद नगर धमतरी से 4, मनरौद कुरूद से 1, सनसिटी फेस एक कुरूद से 2 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
जिले में बुधवार को 1357 लोगों की जांच की गई जिसमें 127 पॉजिटिव पाए गए।अब तक 9019 संक्रमित हो चुके है,जिसमें सक्रिय मरीज 491 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 27 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 3 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।अब तक 8389 लोग स्वस्थ हो चुके है। बुधवार का आंकड़ा देखने के बाद लोगों को अपनी आदतें सुधार नहीं होगी वरना स्थिति भयावह हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें