Breaking: TI, ASI समेत शासकीय कर्मी बाघ की खाल बेचते पकड़ाए


जगदलपुर। वैसे तो जंगली पशुओं के खाल बेचे जाने का बहुत से मामले आपने सुने होंगे। किंतु ये ऐसा मामला अभी तक नही सुना होगा। यहाँ पुलिसवाले ही बाघ की खाल बेचते हुए पकड़ा गए।

दरअसल यह मामला जगदलपुर का। वन विभाग की टीम और पुलिस को जानकारी मिली की कुछ लोग बाघ की खाल बेचने के फ़िराक में है। सुचना मिलते ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी और  सीसीएफ मोहम्मद शाहिद के नेतृत्व में टीम ने कर तस्करों को रंगे हाथ का प्लान बनाया। 

सुचना के आधार पर मिले आरोपियों के रंग रूप की पहचान कर उनको दबोच लिया गया।  आरोपियों की पहचान सामने आई तो पुलिस और वन विभाग की टीम चौंक गई। क्योकि इनमें से 1 आरोपी टी आई, 2 ए. एस.आई और कुछ स्वास्थ्यकर्मी थे।  सभी को हिरासत में लेकर खाल के सबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपी बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोड़याम, बाबूलाल मज्जी,  दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार और जगदलपुर के भोजराम ठाकुर है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने