शादी में आर्गन बजाने के लिए बैटरी की थी जरूरत,खड़े ट्रैक्टर से किया पार,अब सलाखों के पीछे

 

 

मेघा गांव की घटना


पवन निषाद

मगरलोड (धमतरी)।मगरलोड पुलिस ने ट्रेक्टर बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है। थाना अंतर्गत प्रार्थी माधव राम पटेल ग्राम मेघा निवासी ने थाना में लिखित शिकायत आवेदन किया था कि 9 मार्च की रात्रि अपने आइसर ट्रैक्टर को विष्णु राम पटेल के घर के सामने में खड़ा किया था।सुबह जब ट्रैक्टर के पास आया तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेक्टर के बैटरी को चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत 9000 रूपये है।अज्ञात चोर के खिलाफ ट्रेक्टर बैटरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 अपराध दर्ज कर पता तलाश में जुट गई। 


पुलिस ने गांव के संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की।इसी दरम्यान मुखबिर की सूचना पर गांव के सालिक राम पटेल उम्र 22 वर्ष पिता चेतन राम पटेल के घर से बैटरी को बरामद की।आरोपी सालिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बैंड बाजा पार्टी में आर्गन बजाता है शादी में जाने के लिए बैटरी की जरूरत थी। 9 मार्च की रात्रि विष्णु पटेल के घर पास आइसर ट्रैक्टर खड़ा था जिसमें नया बैटरी लगा हुआ था जिसे वह चोरी कर घर में छुपा रखा था। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी को पकड़ने में हवलदार मेघराज निषाद,आरक्षक वीरेन्द्र सोनकर शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने