24 घंटे में11 मौत के साथ मिले 294 संक्रमित मरीज



भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में शुक्रवार को 268 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है। इसके अलावा बीती रात को 26 और मरीज मिले थे इस तरह से 24 घंटे में 294 मरीजों की पहचान हुई है।

शुक्रवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण गुजरा से 65, कुरूद ब्लाक से 54 , नगरी से 23, धमतरी शहर से 81 और मगरलोड से 45 संक्रमित मरीज मिले है वही गुरुवार की रात को धमतरी ग्रामीण से 3, कुरूद ब्लाक से 1 , नगरी से 1, धमतरी शहर से 20 और मगरलोड से 1 पहचान हुई है। अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को जांच कम हुई है

 धमतरी ग्रामीण से 3, धमतरी शहर से 4, मगरलोड से 1  और कुरुद से 3  संक्रमित मरीज की मौत हुई है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 218 हो चुकी है।

 अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 13205 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 3456 है।धमतरी कोविड आई.एल.आई-19 अस्पताल में 23, कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 28, जिला अस्पताल धमतरी में 22 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरुद 30 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को 119 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया,अब तक कुल 9551 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 

शहर से मिले मरीजों में डीसीएच campus-2, विवेकानंद कॉलोनी दो, रामबाग से 12, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी 3, शांति कॉलोनी 3, मराठा पारा दो,टिकरापारा 4 ,गणेश चौक दो, कोष्टपारा 4, सिविल लाइन 5, रिसाई पारा 5, सोरिद 5, बालाजी कॉलोनी दो, अमलतास पुरम दो, जोधापुर दो, विंध्यवासिनी वार्ड 4,अंबेडकर चौक 3,श्रीनाथ कॉलोनी से 2 और शहर से  15 मरीज मिले हैं। इसके अलावा आजाद चौक, गुजराती कॉलोनी, आमापारा, हटकेसर, पुराना बस स्टैंड, गुलमोहर वाटिका, काली मंदिर सोरिद, अरिहंत कॉलोनी, वल्लभ भाई पटेल वार्ड, बठेना ,पंचवटी,रामपुर वार्ड, लालबगीचा, सुभाष नगर, बांसपारा, सदर बाजार, गोकुलपुर, दानी टोला, सिहावा रोड, आकाशगंगा कॉलोनी, नेहरू गार्डन के सामने और आमातलाब रोड से एक-एक मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने