24 घंटे में जिले में मिले 131 मरीज, 4 दिन में 500 का आंकड़ा पार




भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में रविवार को 108 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है । शनिवार की रात  23 और मरीज मिले थे इस तरह से 24 घंटे में  131 मरीज मिल चुके हैं।  लगातार शतक का आंकड़ा जारी है ।रविवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 15, कुरूद ब्लाक से 47 , नगरी से 1, धमतरी शहर से 36 और मगरलोड से 9 संक्रमित  है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 145 हो चुकी है।


जिले में आज मिले मरीजों में आमचानी मगरलोड से 2 ,आमदी से 1, आज़ाद चौक से 1 ,बजरंग चौक चरमुड़िया से 4 , बांसपारा वार्ड धमतरी से 1 ,सिर्री से 1, बठेना वार्ड से 1, भैसमुंडी मगरलोड से 2 , भाटागांव कुरुद से 1, भाटापारा चर्रा कुरुद से 7, खुसरेंगा कुरुद से 2 , भटगांव से 1 , भाटापारा से 2 , बिजनापुरी से 1 , बिलाई माता मंदिर से 1, बस स्टैंड नारी से 1, चारभाठा कुरुद से 1, दानीटोला से 2, देमार से 3 , धमतरी से 3 , धमतरी वार्ड नम्बर 29 से 2 ,डोमा से 1, दुलारी नगर रुद्री से 1, दुर्गा चौक चरमुड़िया से 1 , दुर्गा चौक वार्ड नंबर 13 से 2, गांधी चौक अटँग से 1, कुलहाड़ी कुरुद से 1, कुरुद से 1, भुसरेंगा से 3 , गुजराती कॉलोनी से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1, गुलमोहर वाटिका से 1 , इंदिरा नगर कुरूद से 1, कमरौद मगरलोड से 2 , सोरिद काली मंदिर से 2 , खिसोरा मगरलोड से 1 , खरतूली से 1 कोस्टापारा से 2 , कुहकुहा 1 , लालबाग़ीचा से 1 , माग़लरोड से 2 , महिमासागर वार्ड से 1 ,मैत्रीविहार कॉलोनी से 1 , मंदरौंद से 1 , मराठापारा से 5 , मोतिमपुर मगलरोड से 2 , मोंगरा कातलबोड़ से 1 , नवोदय स्कूल से 1, नवागांव से 1, न्यायिक कॉलोनी से 1 , पुराना बस स्टैंड से 1 , पचरीपारा कुरुद से 2 , परखंदा से 2, पुलिस लाईन से 1, प्रियंका कॉलोनी से 1 ,पुराना बाजार कुरुद से 1 , रामबाग से 1, रामसागर पारा से 1, रत्नाबांधा से 1, रिसाई पारा से 1, रुद्री से 8 ,सदरबाजार से 3, साँधा चौक से 2, सरोजनी चौक कुरुद से 1, सेलदीप कुरुद से 1, सांकरा पारा कुरुद से 1, श्रीनाथ कॉलोनी से 5 , शिव चौक डांडेसरा से 1, शिव चौक से 1, सिरपुर मगलरोड से 1, सोरम से 2, सोरिद नगर से 1 , सुभाष चौक करगा से 2 , सन सिटी फेस 1 से 1, सुपेला से 1, ठाकुरपारा मनरौद से 1 , तुमराबहार से 1 , उमरदा से 1 , विवेकानन्द कॉलोनी से 2 , शिव चौक मोंगरा से 1 , प्रियंका कॉलोनी कुरुद से 1 , शीतलापरा बुड़ेनी से 1 , अटग से 1 , बाजार चौक जीजामगांव से 1 , मंदरौद कुरुद से 1 , यादव पारा सेमरा बी से 3 संक्रमित मरीज की पहचान ही है।

जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 9539 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 884 है। अप्रैल में सिर्फ 4 दिन में 520 मरीज जिले में मिल चुके हैं  यदि यही आंकड़ा रहा  तो स्थिति भयानक हो सकती है ।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 24 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 3 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।अब तक कुल 8509 लोग स्वस्थ हो चुके है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने