जिले में लगातार दूसरे दिन मरीजों की संख्या शतक पार,रिकॉर्ड पहली बार माह के पहले दिन इतने मरीज मिले

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी। जिले में गुरुवार को 110 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है । इसके अलावा बीती रात को 6 और मरीज मिले थे ।साल भर में पहली बार महीने के पहले ही दिन 100 से अधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड बन गया है। जिले में मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 19, कुरूद ब्लाक से 27 , नगरी से 30 , धमतरी शहर से 25 और मगरलोड से 9 संक्रमित मरीज मिले है। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 142 हो चुकी है।


गुरुवार को मिले मरीजों में जिले में आमापारा से 1, आमातलाब रोड से 2, आकाशगंगा कॉलोनी धमतरी से 2, अमलतासपुरम से 3, आमातालाब के पास से 3, अर्जुनी से 2, बरबांधा से 1, भखारा से 1, भरदा मगरलोड से 3, भाटागांव मगरलोड से 1, भठेली भखारा से 2, बुढ़ेनी मगरलोड से 1 , सीएचसी नगरी से 4, डीसीएच हॉस्पिटल से 1, धमतरी से 1, डोड़की से 1 , डोंगरडुला नगरी से 4 ,दुगली से 1,गागरा से 1, गांधी चौक मरौद कुरुद से 1, गौरा चौक परसवानी कुरुद से 2, गोकुलपुर से 2, गुजराती कॉलोनी से 1, हंचलपुर से 1, हटकेशर से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 1, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से 1, जेल रोड बठेना से4 1, जंगलपारा नगरी से 1,कानीडबरी से 1 ,छोटी करेली से 1, खुरसेंगा से 2, कोटगांव से 3 , कुरूद से 1, मड़ईभाठा से 2 , मैत्री विहार कॉलोनी से 1, मल्हारी से 1, मनरौद से 1, मोतीमपुर से5 1 ,नवागांव से 1, नगर पंचायत नगरी से एक, नगरी रोड से 1, नगरी से 12 , गुजरा हॉस्पिटल के पास से 1 , पंचवटी कॉलोनी से 1, बड़ी करेली से 1 , पुलिस थाना नगरी से 1, पुरी से 1, रामबाग से 2, रावनसिंगी सिहावा से 3 , रांवा से 1, रोहरा कॉलोनी से 2 , रुद्री से 6 , मगरलोड से 1 , शांति कॉलोनी से 1, शास्त्री चौक से 1, कृदत्त कॉलोनी रुद्री से 1, श्यामतराई से 2 ,सिर्री से 10 , टिकरापारा से 1 , कोसमर्रा से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।


जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 9135 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 587 है।धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 27 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 3 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अब तक  8409 लोग स्वस्थ हो चुके है। इतने मरीज मिलने के बावजूद बिना मास्क वालों पर कड़ाई से कार्यवाही नहीं हो रही है। लोगों की यही लापरवाही कहीं जिले के लिए भारी न पड़ जाए। होम आइसोलेशन में रहने वाले पॉजिटिव मरीज कुछ ही दिनों में बाहर निकाल कर अपने काम में लग रहे हैं। कुछ दुकानों में बैठे हैं कुछ बेफिक्र घूम भी रहे हैं।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने