चार प्रतिष्ठानों में कार्रवाई कर वसूले गए सात हजार रूपए

 



धमतरी।कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने जिले में लाॅकडाउन की अवधि में कालाबाजारी रोकने तथा कोविड के नियमों-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को चार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्रवाई कर कुल सात हजार रूपए की जुर्माना राशि टीम द्वारा वसूल की गई।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्तिक मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स में सामानों को अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने तथा मास्क नहीं लगाए जाने पर स्टोर्स के संचालक से 5500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार लक्ष्मी स्टेशनरी एवं कम्प्यूटर्स, महेशलाल तथा राजवानी किराना स्टोर्स में कोविड प्रोटोकाॅल के निर्देशों का पालन नहीं करने व अधिक मूल्य में सामान बेचे जाने पर उनसे 500-500 रूपए का जुर्माना संयुक्त टीम द्वारा वसूल किया गया। करवाई में खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे, नापतोल निरीक्षक कमल जैन सहित स्टाफ मौजूद रहा।






0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने