साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की मनाई जा रही है जयंती



 धमतरी।पापमोचनी एकादशी को भक्त माता कर्मा के 1005 वी जयंती के अवसर पर बुधवार को जगह-जगह पूजा अर्चना की जा रही है। धमतरी गोकुलपुर कर्मा चौक में माता की मूर्ति पर सुबह से ही समाज के लोग पहुंच कर पूजा कर क्षेत्र और समाज की खुशहाली की कामना कर रहे हैं।

 तहसील साहू समाज धमतरी द्वारा कर्मा चौक रुद्री रोड गोकुलपुर में कर्मा माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा आरती की गई। इस अवसर पर तहसील साहू समाज के संरक्षक डीपेंद्र साहू,तहसील साहू समाज के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू,जिला साहू समाज के मीडिया प्रभारी डॉ भूपेंद्र साहू,जिला युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू,पवन गजपाल,तहसील साहू समाज शहर के कोषाध्यक्ष रामेश्वर साहू,समीर साहू,कृष्णा साहू शिक्षक,भुनेश्वर साहू,श्वेता गजपाल, लता साहू, दीक्षा साहू, सेवती साहू,नजरू साहू व सामाजिक जन उपस्तिथ थे।

पापमोचनी एकादशी पर भक्त माता कर्मा के जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कर्मा चौक रुद्री रोड  गोकुलपुर  में मां कर्मा माता की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुजा अर्चना करने  विधायक रंजना साहू भी पहुची।उनके साथ जिला साहू समाज सचिव विजय साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू सहित विभिन्न समाजिक जन उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने