वंदेमातरम परिवार समिति द्वारा निशुल्क घर पहुँच आक्सीजन सेवा एम्बुलेंस वेन का शुभारम्भ

 

       


मुकेश कश्यप

कुरुद।वंदेमातरम परिवार समिति द्वारा  आक्सीजन मशीन, मास्क-पाइप कीट निशुल्क आक्सीजन सेवा लोगों की माँग पर घर पहुँच सेवा का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर आतिथ्य के रूप में कुरूद एसडीएम सुनील शर्मा , तहसीलदार भूपेन्द्र गावरे , टीकाकरण प्रभारी रोहित पांडे व वंदेमातरम परिवार अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने अपने कोरोना योद्धाओ एवं समिति के सदस्यों के साथ आक्सीजन मशीनों को एम्बुलेंस से रवाना किया ।


भानु चंद्राकर ने  बताया कि कोरोना पीड़ित परिवारों को यह मशीन नियम शर्तों के साथ घर पहुँच सेवा निशुल्क दिया जायेगा।सभी जिलेवासी 6260-203713, 83057 03399, 7974136677, 9926204900 से संपर्क कर सेवा का नि:शुल्क लाभ नियम शर्तों के साथ ले सकते है। 

इस अवसर पर पटवारी संघ ज़िला अध्यक्ष वीरेन्द्र बैस , समिति के पदाधिकारी कमल शर्मा , सदस्यगण मुकेश अग्रवाल , आशीष कुमार , नीरज कुमार , उमेश साहु , खिरीराज साहु , देवनाथ साहु मौजुद थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने