एक बार फिर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 500 पार, 11000 से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात



 24 घंटे में फिर 11 मरीजों की हुई मौत 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।जिले में एक बार फिर कोरोनासंक्रमित मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई। शनिवार को  501 मरीज मिले,वहीं बीती रात 16 मरीज और मिले थे,इस तरह 24 घंटे में 517 संक्रमित की पहचान हुई है। शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 113 ,कुरुद से 86,मगरलोड से 60 , नगरी से 116 और शहर से 124 मरीज है ।अब तक 16693 लोग संक्रमित हो चुके हैं ,लेकिन अच्छी बात यह है कि 11030 लोग स्वस्थ हो चुके हैं ,5414 सक्रिय हैं ।

अप्रैल माह में 150 लोगों की मौत हो चुकी है आंकड़ा 292तक पहुंच गया है। 24 घंटे में हुए 11 मौत में कुरुद ब्लॉक से चार, मगरलोड से2,नगरी 3, और शहर से दो है।

जिले के अन्य स्थानों से मिले मरीजों के अलावा शहर से आमापारा 6, जालमपुर वार्ड दो ,गोकुलपुर पांच, अधारी नवागांव तीन, बठेना 3, हटकेसर 11, रामसागर पारा दो, पंचवटी दो, अमलतास पुरम 2,सल्हेवारपारा दो ,अमतलाबरोड 2, बालाजी कॉलोनी 2, जिला अस्पताल दो ,विवेकानंद नगर 5 ,रिसाई पारा 11, लाल बगीचा वार्ड 5 ,हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चार, डीसीएच campus-2, अरिहंत कॉलोनी दो ,मराठा पारा 4, दानी टोला दो और बांसपार से दो शामिल है।

इसके अलावा शीतला पारा, टिकरापारा, जोधापुर, इतवारी बाजार, पोस्ट ऑफिस वार्ड ,महिमा सागर वार्ड, सिहावा रोड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, बनियापारा, जालमपुर, मॉडल स्कूल, पूजा राइस मिल, सोरिद,रामपुर वार्ड, डाकबंगला वार्ड ,कर्मा चौक, अठवानी गली, रतन कॉलोनी, महालक्ष्मी कॉलोनी, स्टेशन पारा, गुलमोहर वाटिका, रामबाग ,गुजराती कॉलोनी, उपाध्याय नर्सिंग होम, और कृदत्त कॉलोनी से भी मरीज मिले हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने