पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डांगी ने पुलिस विभाग के कोरोना संक्रमित कोरोना योद्धाओं को फोन करके जाना उनका हाल

  


बिलासपुर।आईजी रतन लाल डांगी ने आज अपने विभाग के पुलिस कर्मियों का जो अपनी जान की कीमत पर लोगो की सुरक्षा के लिए दिन रात मैदान में डटे होने से संक्रमित हो गए हैं जो इलाजरत है ऐसे कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन के माध्यम से रेंज के 62 कर्मचारी अधिकारियों से व्यक्तिगत बात करके उनकी तबीयत के बारे में ,परिवार के सदस्यों की तबीयत के बारे में जानकारी लिया l

साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई लेते रहे l

खान पान का भी ध्यान रखे l

सुबह शाम योगा भी करे l

खाली समय में कुछ पढ़ते भी रहे l

ध्यान रखे घर के अन्य सदस्यों को आपकी लापरवाही से संक्रमण न फैले l

सकारात्मक सोच रखे l

अपने को अकेला बिल्कुल भी ना समझे l

पूरा विभाग एवम् शासन आपके साथ है l

किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो तुरंत अपने पुलिस अधीक्षक एवम् मेरे से बात करे lसभी के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है lबता दे कि आईजी खुद भी कोरोना संक्रमण से ठीक होकर पुनः ड्यूटी करने लगे हैं l

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने