10वीं बोर्ड का परिणाम हुआ जारी, 4 लाख़ से अधिक परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से पास,100 फीसदी रहा रिज़ल्ट

 


इस बार जारी नही होगी प्रावीण्य सूची


वतन जायसवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। सुबह 11 बजे स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम ऑनलाइन जारी किया।

 बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम असाइनमेंट के आधार पर जारी किया गया है। इस बार टॉप टेन यानि मेरिट सूची जारी नहीं की गई है। कोरोना के चलते डिवीजन पद्धति को यथावत रखा गया है। इस बार कोई भी विद्यार्थी नहीं फ़ेल हुआ है। जिन विद्यार्थियों ने असाइनमेंट जमा नहीं किया है, उनको न्यूनतम अंक देकर पास किया गया है। 


स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया इस बार 10वीं बोर्ड में 4,46,393 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। वहीं 9,024 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए है और 5676 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

   माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके. गोयल ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार परीक्षा में 467261परीक्षार्थी पंजीकृत थे । 6168 परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म अपात्र पाए गए। इसमें से 461093 पात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित  किये गए। जिसमें 224112  बालक एवं 231999 बालिकाओं के परीक्षा परिणाम जारी हुए। जो 100 प्रतिशत रहा। दसवीं की परीक्षा निरस्त करते हुए आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित। 446393 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिनका परिणाम का 96.81 प्रतिशत रहा। द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.96 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.23 प्रतिशत रहा। परीक्षार्थी अपना परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर देख सकते है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने