बगीचा SDM पर पटवारियों का सनसनीखेज़ आरोप अपने घर राशन, ड्राई फ्रूट्स के बिल भेज़ देती है पटवारियों को

 

 राजस्व निरीक्षकों, राजस्व अधिकारियों और पटवारियों ने लगाई कलेक्टर से गुहार


वतन जायसवाल

रायपुर। बगीचा अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा राजस्व निरीक्षकों, राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पीड़ितो ने जशपुर कलेक्टर को चिट्ठी लिख गुहार लगाई है।


जशपुर ज़िला के बगीचा अनुभाग में पदस्थ अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ सन्ना ब्लॉक के पटवारी लामबंद हो गए है। उनका आरोप है कि अधिकारी कुजूर अपने घर का राशन और ड्राइफ्रूटस समेत अन्य खरीदी कर उसका बिल पटवारियों को भेजवा देती है। भुगतान न करने वाले पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की धमकी भी देती है।


पटवारियों ने आरोप लगाया कि अधिकारी कुजूर द्वारा शासन की अनुमति के बिना हमर अंचरा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके एवज में 1 हजार से 5 हज़ार रुपये की भी वसूली की गई साथ ही सभी अधिकारियों को इसमें कार्य के लिए कड़ा आदेश भी दिया था। बताया गया है पूर्व में भी ज्योति बबली कुजूर के ऊपर कई आरोप लगे है जिसमे अभी तक विभागीय जांच जारी है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने