युवा उर्जा को संरक्षित व संवर्धित करना है हमारा धर्म : रंजना साहू

 


 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का विधायक ने काढ़ा पिलाते हुए लड्डू खिलाकर की अगुवानी



 धमतरी।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपने पार्टी के चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्र सरकार से टीका दो अभियान के तहत टीका मुहैय्या कराने का नारा लेकर प्रतीक स्वरूप विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के  निवास पहुंचे ।जहां विधायक की सरलता और सहजता का एक उदाहरण फिर सामने आया।


 जब उन्होंने कहा कि युवा व छात्र हमारी अनमोल पुंजी है। लोकतंत्र की विचारधाराओं में आरोप-प्रत्यारोप, पक्ष-विपक्ष सतत चलने वाली प्रतिक्रिया है, लेकिन इन युवाओं को संरक्षित व संवर्धित कर सामाजिक व शारीरिक कार्यों  में संलग्न रखना हमारा धर्म है और यही वर्तमान समस्या कोरोना काल के समय की महती आवश्यकता है। 


उक्त बात को कहते हुए विधायक श्रीमती साहू ने अपने स्वयं के हाथ से निर्मित आयुर्वैदिक सोंठ लड्डू तथा काढ़ा पिलाते हुए पहुंचे युवाओं को स्वस्थ एवं सुखी जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


 अंत में डॉक्टर चटर्जी के निधन का समाचार प्राप्त होने पर विधायक  रंजना साहू ने गहरा दुख व्यक्त किया तथा संकट के इस समय में क्षेत्रवासियों को धैर्य व संयम रख कोरोना से स्वयं से सुरक्षित रखते हुए लड़ने की अपील की।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने