कांग्रेसियों ने झीरम घाटी शहादत दिवस पर शहीदो को किया नमन

 


कुरुद ।मंगलवार को कांग्रेस भवन कुरुद में कांग्रेसियो ने झीरम घाटी शहादत दिवस पर शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


       गौरतलब है कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में कांग्रेस नेताओं और जवानों ने अपने प्राण गवां दिए थे।इस घटना में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे।जिसकी स्मृति में 25 मई को हर वर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाता है। जिला पंचायत सभापति तारिणी  चन्द्राकर ने कहा झीरम घाटी की घटना  हृदय विदारक घटना थी।जिसमे हमने दिग्गज कांग्रेसजनो व वीर जवानों को खोया ।

    नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ने कहा कि 25 मई 2013 की यह दिल दहला देने वाली घटना ने उस दौर में सभी को झकझोर करके रख दिया था।इस घटना में उस दौर के दिगज्ज नेता महेन्द्र कर्मा व अन्य शीर्ष नेताओं ने अपनी जान गवां दी थी।इनके शहादत दिवस पर हम शत-शत नमन करते है।

           ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह नक्सलियों की सबसे कायराना हरकत थी।उस बुरे दौर में हमने अपने वीर योद्धाओं को खो दिया था।


     ब्लॉक युकाध्यक्ष एवं सभापति डुमेश साहू ने कहा कि झीरमघाटी जैसे भीषण नरसंहार से केवल छत्तीसगढ़ ही नही समूचे भारतवर्ष को झंझकोर के रख दिया।इसमे हमारे शीर्ष नेतृत्वकर्ताओ की हत्या जिस निर्गमता के साथ की गयी, वो दिल दहला देने वाली थी।इस अपूरणीय क्षति की पूर्ति कभी नही की जा सकती,आज तक झीरमघाटी के उन षडयंत्रकारियो का पता नही चल पाना कभी दुखद विषय है।जल्द से जल्द सीबीआई जाँच कर दोषियों को सजा देने की मांग ब्लॉक युवा कांग्रेस कुरुद करती है।साथ ही उनके दिखाए गए रास्तों पर चलकर जनहित में कार्यकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है। अन्य कांग्रेस जनो ने भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीदो को याद कर उनके व्यक्तित्व-कृतित्व एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु दिए गए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।     


   इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू ,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर ,जिला महामंत्री प्रमोद साहू,ब्लॉक महामंत्री कृष्ण कुमार साहू,एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल ,उमाशंकर साहू,महिम शुक्ला,देवचरण साहू,नेतराम साहू ,लव चन्द्राकर ,उत्तम साहू ,भूपेंद्र साहू,योगेश साहू ,योगेश चन्द्राकर ,सोहन कश्यप , तुलसी साहू, सृजन मगर आदि उपस्थित थे।


 शहीदों को ब्लॉक कांग्रेस भखारा ने किया नमन

शहीद कांग्रेस के नेताओं और पुलिस जवानों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा के अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने पूजा अर्चना कर देश और कांग्रेस पार्टी के लिए उनके योगदान को याद किया।श्रद्धांजलि अर्पित करने ब्लॉक कांग्रेस भखारा के कोषाध्यक्ष जीवराज देवांगन ,सचिव रूपचंद साहू ,मोहन साहू, प्रदीप देवांगन आदि उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने