जिले के 17वें कलेक्टर के तौर पर पीएस एल्मा ने किया पदभार ग्रहण, लिया विंध्यवासिनी मां का आशीर्वाद

 


धमतरी 08 जून 2021। सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के तहत धमतरी जिले के 17वें कलेक्टर के तौर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2010 बैच के अधिकारी  पी.एस. एल्मा ने 8 जून की सुबह 11 बजे पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद वे सीधे विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया।

5 जुलाई 1998 को धमतरी जिला बनने के बाद पहले कलेक्टर मनोज गोविल थे।16वें कलेक्टर जेपी मौर्य थे, उनके स्थानांतरण के बाद पीएस एल्मा ने नए कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया श्री एल्मा इसके पूर्व धमतरी में ही जिला पंचायत के सीईओ रह चुके हैं।पद भार ग्रहण करते हैं एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।


 उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन के लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे और शासन से जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी उनका बखूबी निर्वहन करेंगे। इसके पूर्व सीईओ रहते हुए जो अनुभव प्राप्त हुआ था उसका फायदा जरूर मिलेगा। खनिज, भू माफिया पर भी नियमतः कार्यवाही की जाएगी।


इसके पहले, निवृत्तमान कलेक्टर  जयप्रकाश मौर्य जिले से स्थानांतरित होकर संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम सहित संचालक नगर एवं ग्राम निवेश के अतिरिक्त प्रभार के लिए कार्यभार मुक्त हो गए हैं।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने