छात्रों के आंदोलन के बाद जागी सरकार, 2 साल बाद होगी परीक्षा

 


स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लगाई अधिकारियों को फटकार



वतन जायसवाल

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और नर्सिंग छात्रों का आंदोलन रंग लाया है। अब 2 साल बाद इनकी परीक्षा तय हुई है। ऑफलाइन पद्धति में 2 पाली में आयोजित की गई है।

 18 जून को जेसीसीजे के बैनर तले नर्सिंग के लगभग हज़ार छात्र मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले थे। 2 साल से  परीक्षा नही होने से भविष्य को लेकर चिंतित छात्र काफी आक्रोशित थे। इस आंदोलन के दौरान छात्रों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी।


 उक्त आंदोलन के बाद आखिरकार सरकार कुम्भकर्णीय नींद से जाग गई। 4 दिन बाद पंडित दिनदयाल आयुष विश्व विद्यालय की समय सारिणी जारी की गई। 6 जुलाई से 2 पाली में यह परीक्षा आयोजित की गई है।

 छात्रों के आंदोलन के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और आज के आज ही समय सारिणी जारी करने का आदेश दिया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने