स्टील कंपनी के विक्रय-प्रमुख के घर से मिला 5 करोड़ नगद,आयकर विभाग की कार्रवाई



राउरकेला ओड़िसा की है स्कैन स्टील कंपनी



वतन जायसवाल

रायपुर। स्कैन स्टील कंपनी ओड़िसा के रायपुर स्थित कार्यालय में आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। कंपनी के सेल्स हेड विकास कुमार के घर से नक़द पांच करोड़ रुपए बरामद हुआ। 


सोमवार की शाम 4 बजे आयकर विभाग का दल गायत्री नगर के कांसी अपार्टमेंट पहुंचा। जहां स्कैन स्टील्स कंपनी राउरकेला ओड़िशा का सेल्स हेड विकास कुमार रहता है। घर की तलाशी के दौरान  5 करोड़ रुपए नकद, सोने चांदी के गहने समेत खरीदी-बिक्री कई दस्तावेज भी मिले। जिसका अभी मूल्यांकन नहीं कराया गया है। सम्भवतः आज मंगलवार को किसी जानकार से ज्वेलरी का मूल्यांकन कराया जाएगा। विकास से पूछताछ के बाद उसका बयान दर्ज किया गया। वही आयकर अन्वेषण की टीम ने इसके साथ ही देवेन्द्र नगर टिम्बर मार्केट स्थित कार्सन चेम्बर में भी कार्रवाई की। जहां इनके उत्पाद सृष्टि टीएमटी का दफ्तर है। दफ्तर में भी टीम ने खरीदी-बिक्री के रिकार्ड की जांच की।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने