21 को जिले में 117 से केंद्रों में चलेगा टीकाकरण का महा अभियान


भूपेंद्र साहू

धमतरी।21जून से केंद्र  द्वारा पूरे देश में निःशुल्क टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। धमतरी में भी 21 को 115 से अधिक केंद्रों में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा। लंबे समय से प्रतीक्षारत 18 प्लस के युवाओं के लिए भरपूर डोज़ प्राप्त हो चुका है।

 धमतरी शहरी क्षेत्र में शोभाराम देवांगन बालक स्कूल, जालमपुर स्कूल,हटकेसर स्कूल, सिविल लाइन स्कूल और गर्ल्स स्कूल प्रत्येक सभी केंद्रों में 195 कोविशील्ड दिए गए हैं। इसी तरह जिला अस्पताल के दो केंद्रों में प्रत्येक में 170 को वैक्सीन डोज उपलब्ध है।


कुरूद ब्लाक में सिविल अस्पताल कुरुद, परसवानी, बानगर ,बगदेही, कमरौद, जोरातराई, सोनपुर, अछोटी, भोथली ,बंजारी, भाटागांव परकंधा ,चारभाठा, नारी, कोकड़ी, दहदहा,सिर्री, चिंवरी,गातापार, दर्रा, सिवनीकला, धूमा, चटौद, गणेशपुर ,करगा ,भखारा, भेंडसर, कोसमर्रा, सिलतरा, बिरेझर, भैंसबोड़, जारवायडीह खपरी, गाड़ाडीह  हँचलपुर,भेलवाकूदा, जुगदही में 3800 दिए गए हैं।

गुजरा ब्लॉक में सीएचसी गुजरा, सेहराडबरी, बोरिदखुर्द,कलारतराई, बिरेतरा, तेलीनसत्ती,अकलाडोंगरी, भिड़ावर,आमदी,परसतराई, मुजगहनन,पुरी, डाही, अर्जुनी, बलियारा, उड़ेना ,सिवनीखुर्द, नवागांव, भटगांव और कंडेल में 1780 डोज का लक्ष्य रखा गया है।


नगरी ब्लाक में बोराई, कसपुर,रतावा, खल्लारी, बेलरगांव, जरहीडीह, जैतपुरी, पदमपुर, बिरगुड़ी, बरबांधा, सिहावा, सिरसिदा, भीतररास, देउरपारा ,पंडरीपानी, सेमरा,घठुला, हरदी भाटा,देवपुर बिरनपुर, साकरा, उमरगांव, खमरिया, रानीगांव , नवागांव, जोरातराई,  बैलरबहारा अरसी कन्हार ,भोथली, फरसियां, भैसामुड़ा ,गोरेगांव, छिपली, दुगली ,पालगांव ,कर्रा घाटी, डूंगरडुला, गट्टासिली, गोदलानाला, घोटगांव, परसापानी दाबगांव, गेदरा, करैहा, तालपारा, केरेगांव, सियारीनाला ,चनागांव, कुकरेल, कुम्हड़ा, सलोनी, बाजारकुर्रीडीह में 2700 डोज़ का लक्ष्य रखा गया है।

मगरलोड ब्लाक में समरसता भवन मगरलोड, अमलीडीह, मेघा, मोहंदी, राजपुर,बोरसी, करेली बड़ी, कुंडेल, भोथीडीह, खैरझिटी, भेंडरी, चंदना,हसदा, खिसोरा,बोडरा, सिंगपुर, सोनझरी, बिरझुली, मोहेरा,  मारागांव, पठार में 2100 डोज़ 18 प्लस का लक्ष्य रखा गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने बताया कि जिले में 117 सेंटर में 11000 से ज्यादा डोज़ टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी जिले में 27000  कोविशील्ड और को वैक्सीन उपलब्ध है ।21 जून से केंद्र सरकार द्वारा निशुल्क टीका उपलब्ध कराई जा रही है ।इसीलिए इस दिन 18 प्लस युवाओं के लिए बड़ी संख्या में लक्ष्य रखा गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने