टीकाकरण के बाद पैरासिटामॉल की जगह शुगर की टैबलेट दिया, गोपालपुरी में पदस्थ 2आरएचओ की रोकी गई वेतन-वृद्धि

 


धमतरी 25 जून 2021। खण्ड चिकित्सा अधिकारी गुजरा के अधीन हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर गोपालपुरी के टीकाकरण केन्द्र में वैक्सिनेशन के उपरांत हितग्राहियों को पैरासिटामॉल की जगह शुगर की टैबलेट वितरित करने के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे ने दो ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारियों (आर.एच.ओ.) की आगामी वेतन-वृद्धि रोकने का आदेश दिया है। 


आदेश में कहा गया है कि उक्त टीकाकरण केन्द्र में कोविड-19 का टीका लगाने के उपरांत हितग्राहियों को दिए जाने वाली पैरासिटामॉल टैबलेट के स्थान पर शुगर की टैबलेट मेटफॉर्मिन-500 वितरित कर दी गई। इसे प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए आर.एच.ओ. (महिला) सुनीता प्रकाश तथा आर.एच.ओ. (पुरूष)  राजेश सलाम की माह जुलाई-2021 की एक वेतन-वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिया है। साथ ही जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर इस संबंध में विस्तृत आदेश पृथक् से प्रसारित करने की बात कही गई है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने