नेशनल मैथमेटिक्स इंडियन टैलेंट ओलंपियाड प्रतियोगिता में सुयश ने बढ़ाया यश

 


धमतरी। हर साल की तरह सत्र 2019- 2020 में हुए नेशनल मैथमेटिक्स इंडियन टैलेंट ओलंपियाड प्रतियोगिता में धमतरी शहर के  विद्या कुंज स्कूल के छात्र सुयश जैन पिता  संजय जैन  ने प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान बनाकर गोल्ड मेडल जीता ।


सुयश जैन ने  बताया कि गणित के सवालों में आये जोड़ , घटाना,   गुना भाग के लिए  ucmas (यूसीमास) abacus (अबेकस )  उसके लिए मददगार साबित हुआ , ucmas abacus के शॉर्टकट ट्रिक ने उसके गणित के सवालों को जल्दी  हल करने में बहुत मदद किया । ucmas अबेकस इंस्टीट्यूट सदर बाजार धमतरी शहर का एकमात्र बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट एवं सिक्स फिंगर टेक्निक  पर आधारित संस्था है।


Ucmas अबेकस इंस्टिट्यूशन  सदर बाजार धमतरी की फ्रेंचाइसी  राखी राखेचा , डायरेक्टर  टी. रामटेके तथा अबेकस  गुरु गोविंद सिंह पटेल एवं  सौरभ  पारेख ने सुयश जैन को इंस्टिट्यूशन की तरफ से ढेर सारी बधाइयां दी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने