निमोनिया से बचाने नगरी में बच्चों को पीसीवी टीकाकरण की शुरुआत

 


नगरी।छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय टिकाकरण कार्यक्रम में एक और महत्वपूर्ण टीका PCV या न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन  का  15 जून से राज्य स्तरीय शुभारंभ  स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव के हस्ते सम्पन्न हुआ है l यह वैक्सीन बच्चों को न्यूमोकोकल बैक्टेरिया के कारण उतपन्न होने वाले निमोनिया से लड़ने में सक्षम बनाएगी l 

एक अनुमान के अनुसार कुल बालमृत्यु में से 30% बच्चे न्यूमोकोकल जनित निमोनिया से मृत्यु को प्राप्त होते है l किन्तु इस टीका के लगने के बाद बाल मृत्यु दर में निश्चित ही कमी आएगी , यह टीका बच्चो को निमोनिया से तो बचायेगी साथ ही साथ यह मेनेजाइटिस, साइनोसाइटिस, इन्फ्लूएंजा, ओटाइटिस मीडिया , बक्टेरियामिया सेप्सिस से भी रक्षा करेगी l यह वैक्सीन बच्चों को 6 सप्ताह ,14 सप्ताह और 09 माह की उम्र में लगायी जाएगी । यह टीका अत्यंत ही सुरक्षित है l यह अब नियमितय टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होगा और यह सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क लगाया जाएगा l छत्तीसगढ़ यह टीका लांच करने वाला छठवां राज्य होगा l


   PCV टीका शुभारंभ करने की इसी कड़ी में विकासखण्ड नगरी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इस टीकाकरण की शुरुआत हुई ।ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में डॉ डीआर ठाकुर बीएमओ नगरी  की उपस्थिति में PCV टीकाकरण शुभारम्भ  हुआ ।कार्यक्रम के दरम्यान बीपीएम हितेंद्र कुमार साहू और स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने