वन्देमातरम परिवार द्वारा जारी हैं सेवा कार्य, सेवाभावी लोगों का मिल रहा लगातार सहयोग

 



मुकेश कश्यप@कुरुद।नगर, क्षेत्र एवं ज़िले में वन्देमातरम परिवार समिति द्वारा कोरोना लहर से निपटने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। समिति द्वारा एम्बुलेंस सेवा, आक्सीजन सेवा, रक्तदान-प्लाज़्मा सेवा संचालित किया जा रहा है। वहीं श्रद्धांजलि योजना के तहत निशुल्क 3 क्विंटल लकड़ी कोरोना काल में दान की गई।


भानु चन्द्राकर अध्यक्ष वन्देमातरम परिवार कुरूद ने बताया कि आज द्वारा मानव समाज के सुरक्षा के लिए कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ने हेतु 29 नग छोटा आक्सीजन सेलेंडर और 17 नग आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, दो एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवा कार्यों के लिए एक छोटा प्रयास कर रहे हैं। 


संस्था के संरक्षक अजय चन्द्राकर सहित बहुत सेवा भावी लोग संस्था को आगे आकर आक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, सेलेण्डर एवं अन्य सामग्री समिति को लगातार समर्पित कर रहे है। संस्था द्वारा यह कोशिश जारी है क्षेत्र एवं जिलेवासियों को कभी आक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे न ही आक्सीजन के कारण किसी की जान गँवानी पड़ेगी। 


संस्था द्वारा सबको सेवा देने का प्रयास करते रहेंगे। कोरोना से लड़ाई लड़ने इस महाअभियान में आप सबके सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद की आवश्यकता है, जिसकी ताक़त से हम सब कोरोना से संघर्ष कर मानव समाज को जीत दिलायेंगे।उन्होंने समिति के सभी योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम कर अपने जान जोखिम में डालकर समिति में सेवाएँ दे रहे है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने