डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ विभिन्न मुद्दों पर विधायक से चर्चा करने पहुंचे

 



धमतरी। धमतरी क्षेत्र के गंगरेल, सोंढुर, दुधावा, मुरूमसिल्ली, न्यू बैराज रुद्री बांध बनने के कारण डुब प्रभावित परिवार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने एवं उनके डुब प्रभावित क्षेत्र की अन्य ज्वलंत समस्याओं के संबंध में चर्चा करने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू से डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ मुलाकात करने पहुंचे। 


विधायक के साथ चर्चा करते हुए समिति द्वारा बताया गया कि सिंचाई हेतु बांध बनने के कारण प्रभावित क्षेत्र के परिवारों को विस्थापित किया गया, समय के साथ आज डुबान परिवार के सदस्य अच्छा पढ़ लिख कर शिक्षित होकर बेरोजगार घूम रहे हैं, जबकि उक्त सभी बांध के सेटअप के सैकड़ों की तादाद पर तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पद खाली हैं। जिसमें डुबान क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकता है, साथ ही साथ बांध बनने के कारण कई परिवार का उचित व्यवस्थापन नहीं होने के कारण दर दर की ठोकर खा रहे हैं, और भी विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष समिति द्वारा विधायक से चर्चा की गई। चर्चा करने के लिए प्रमुख रूप से जोहन प्रसाद यादव, अध्यक्ष कुंवर सिंह ध्रुव, उपाध्यक्ष उमेश मसीह, सचिव सरस्वती साहू, विनीता ध्रुव, नरेंद्र कुमार, शिवराम सेन, अमर मंडावी, नीतू मंडावी, धनेश्वरी ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने