डेल्टा प्लस को रोकने स्वयं बने दीवार, सरकार पर न हो निर्भर-:चेतन हिन्दूजा

 


धमतरी।कोविड-19 संक्रमण के दूसरे लहर में आई गिरावट के पश्चात फिर से सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरीअंट की दस्तक हो चुकी है। लॉकडाउन में मिल रही निरंतर छूट के पश्चात आम जनमानस में वायरस के संक्रमण का भय समाप्त हो चुका  है। ऐसे में आम जनमानस की लापरवाही फिर से आम जन जीवन में तबाही ना मचा दे इसके लिए सरकार की तैयारी भी धरातल की स्तर पर कहीं नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए आम जनमानस स्वयं के जीवन के लिए कोरोना वायरस को अपनाते हुए अभेद दीवार के रूप में इस्तेमाल करें उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा ने कही ।


उन्होंने कहा है कि संक्रमण के प्रथम और दूसरे दौर में अनेक परिवारों को अपनों से विछोह कर दिया है अनेक लोग संक्रमित होकर बीमारी से ग्रसित होकर आर्थिक तंगहाली का जीवन जी रहे। समाज की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। धीरे धीरे यदि यहां पटरी पर आ रही है तो कहीं इस पर हमारी लापरवाही फिर से भारी न पड़ जाए इसलिए अपने जीवन व जीविका को संभालने व सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करें सामाजिक दूरी का पालन करें, निरंतर योग करें, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए सार्थक उपायों को आत्मसात कर जीवन यापन करें। भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचे, निरंतर सैनेटराइज करते जाएं ।यही संक्रमण से लड़ने का धारदार हथियार है ।आज भी वायरस का फैलाव जारी है वह अलग अलग रूप में मानव जीवन का दुश्मन बन कर अभी भी विद्यमान है इससे लड़ने के लिए टीकाकरण भी एक सार्थक उपाय है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने