कुकरेल के बाद अब सिहाद में चीतल की मौत

 


धमतरी।भखारा के पास ग्राम सिहाद के खेत में चीतल का शव मिला है।जिसे वन विभाग के कर्मचारियों ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह गांव के कुछ ही दूरी खेत में एक चीतल का शव देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर चीतल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। आशंका है कि चीतल को कुत्तों ने घेरकर मौत के घाट उतारा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि चीतल कुछ दिनों से खेत खार में भ्रमण कर रहा था और तलाब के आसपास भी कभी-कभी दिखाई देता था।यह कहां से आया इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

 इसी तरह गुरुवार को भी एक चीतल की कुकरेल रेंज में मौत हो गई। गुरुवार सुबह 9 बजे एक नर चीतल सियादेही परिसर से निकलकर कुकरेल बस्ती में आ गया ।जहां 8-10 आवारा कुत्तों ने चीतल के पैर और जांघों को मोच दिया। चीतल बुरी तरह से जख्मी हो गया जैसे तैसे चीतल ने जान बचाकर बाड़ी में घुसा। चीतल का इलाज करने पशु चिकित्सक को बुलाया गया।उसे केरेगांव कक्ष में ले जाया गया। 4 घंटे बाद उसकी मौत हो गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने