शत-प्रतिशत टीकाकरण पर बीएमओ एवं टीकाकरण प्रभारी ने किया वार्ड पार्षद भानु चन्द्राकर का सम्मान


मुकेश कश्यप

कुरुद।कुरूद नगर के वार्ड क्रमांक 5 में पार्षद व नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर नगर एवं वार्डवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन का 3 दिवसीय कैम्प लगाकर टीकाकरण का जन जागरूकता अभियान चलाया,जिसके फल स्वरूप उनके इस गृह वार्ड को शासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत- प्रतिशत टीकाकरण घोषित किया।


       सिविल अस्पताल कुरुद में बीएमओ व टीकाकरण प्रभारी डॉ युएस नवरत्न द्वारा उन्हें सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।श्री भानु ने सहयोगी पार्षदो राघवेंद्र सोनी एवं  तुमेश्वरी ध्रुव के साथ यह सम्मान पत्र प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे वार्डवासियों को गौरवान्वित करेगी ,साथ ही नगरवासियों के लिए शत-प्रतिशत टीका लगाने हेतु प्रेरणा देगी।मैं यह सम्मान पत्र मेरे गृह वार्ड एवं नगर वासियों को समर्पित करता हूँ और सबसे अपील करता हूँ कि अपने अपने नजदीकी केन्द्र में पुरे नगर को 100 प्रतिशत टीका लगाने के सहयोग हेतु सामने आये ,जिससे भविष्य में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर में हम सब नगरवासी सुरक्षित रहकर क्षेत्रवासियो एवं मानवता को कोरोना से बचाने के लिए सशक्त बनकर सेवा करते रहेंगे । 


प्रधानमंत्री मोदी ने सबको नि:शुल्क टीका प्रदान कर देश के प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षित करना चाहते है।इस गौरवशाली कार्य के लिए  विधायक मार्गदर्शक अजय चन्द्राकर ने भी मुझे हार्दिक बधाई प्रेषित की है।इसके लिए मैं सभी का हार्दिक आभार प्रकट करता हु।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने