मगरलोड मे रानी दुर्गावती की शहादत दिवस पर जुटे सर्व आदिवासी समाज

 


मगरलोड । विकासखंड मुख्यालय मगरलोड के ध्रुव गोड़ समाज के बुढ़ादेव मंदिर प्रांगण में वीरांगना रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की महारानी की शहादत पर सर्व आदिवासी समाज के लोग कोविड-19 का पालन करते हुए एकजुट हुए। जिला अध्यक्ष  जीवनलाल मरई ने बताया वीरांगना रानी दुर्गावती जो  मुगल साम्राज्य के शासकों के साथ वीरता पूर्वक अपनी रक्षा करते हुए समाज के लिए वीरगति को प्राप्त हुआ उसकी शहादत को याद करते हुए उनके दिए गए विचारों को समाज में एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए सर्व आदिवासी समाज के के द्वारा आज उसकी शहादत दिवस मनाई गई।  


सर्व आदिवासी  समाज के जिलाध्यक्ष  जीवनलाल मरई, एचआर ध्रुव, जिला महासचिव रोहित दीवान, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लाक अध्यक्ष मगरलोड जगन्नाथ मंडावी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तहसील शाखा मगरलोड ,हिरामन ध्रुव जनपद सदस्य ,पोखन लाल कंवर  उपाध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच नवागांव ,विश्राम दाऊ संरक्षक  द्विजराम ध्रुव कोषाध्यक्ष दूज राम ध्रुव ,चुम्मन लाल , गोकुल ध्रुव विमल ध्रुव ,भीखम नगारची उपाध्यक्ष मदन नगारची, महासचिव तामेश्वर ठाकुर शिक्षक सहित बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग सम्मिलित हुए।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने