डॉ शोभाराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल में हुएआगजनी की जाँच की मांग,एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

 


धमतरी ।  डॉ शोभा राम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल धमतरी में हुए आगजनी की घटना की विभागीय जांच के लिए 4 बिंदुओं को लेकर एनएसएआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर  उचित कार्रवाई की मांग की है।


मांगो में पहला बिंदु आगजनी की घटना सुबह 3 से 5 बजे की संभावित बताई गई है यह अविश्वसनीय प्रतीत नहीं होता।दूसरा बिंदु आगजनी में कुछ दस्तावेज कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जले है जबकि आगजनी की प्रकृति परिस्थिति को देखते हुए अधिकांश दस्तावेज व सामग्रियों को जलकर नष्ट हो जाना था परंतु गंभीर व जरूरी दस्तावेज जल कर नष्ट हुए हैं ।

तीसरा बिंदु सभी गंभीर व जरूरी दस्तावेज अलमारी से बाहर असुरक्षित रूप से क्यों रखे गए थे इसकी जांच आवश्यक है क्योंकि आवश्यक व गंभीर दस्तावेज सामान्यतः अलमारी में अथवा प्राचार्य कार्यालय में रखे जाते हैं इसमें घोर लापरवाही बरती गई है इसकी जांच आवश्यक है।


 चौथा बिंदु उपरोक्त लापरवाही किसके कारण से हुई है इसके लिए जवाबदारी व कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है । 

    इन चार बिंदुओं पर शिकायत पत्र प्रस्तुत करने के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन जिला उपाध्यक्ष शुभम साहू ऋषभ यादव व तेज प्रकाश साहू उपस्थित रहे ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने