45 प्लस 100% लोगों का हुआ पहला डोज़ का टीकाकरण



धमतरी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का सघन अभियान तेजी से जारी है।धमतरी जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 100% पहला डोज़ लगने का दावा किया है । हालांकि अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है ।इसी तरह 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों को 24 फीसदी पहला डोज़ लगाया जा चुका है।कोविशील्ड टीका मिलने के बाद अब 3 माह की अवधि पूरे होने पर दूसरा डोज़ शुरू हो जाएगा।

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है। कलेक्टर पीएस एल्मा ने इसके लिए अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी दी है ताकि धमतरी को पूर्ण टीकाकृत  किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार धमतरी जिले में 45 प्लस के लिए 160753 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें जिसमें 163232 यानि  102 फ़ीसदी लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है। दूसरे डोज़ के लिए 3 माह का समय दिया गया था इस वजह से अब तक 33 फ़ीसदी लोगों को ही  लग पाया है। 

इसी तरह 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग में 92904 यानी 24 फीसदी लोगों को पहला और 3 फ़ीसदी लोगों को दूसरा डोज़ लगा है। इस तरह से अब तक 269133 लोगों को पहला और 66611 लोगों को दूसरा डोज़ लगाया जा चुका है ।जिसमें से कोविशील्ड 335744 और को वैक्सीन 32215 डोज़ शामिल है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 100% पहला डोज़ लगाया जा चुका है। शनिवार सुबह वैक्सीन खत्म हो गई थी, शाम तक कोविशील्ड के 10,000 डोज़ आ रहे हैं। कल से दूसरा डोज़ भी लगना शुरू हो जाएगा।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने