सुबह सैर पर निकले 4 नाबालिकों को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत, जाम में फंसे एक कंडक्टर की भी हुई मौत

 


रायपुर। सुबह सैर पर निकले 4 दोस्तों को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इसी जाम में फंसे एक बस कंडक्टर की उसके ही बस से मौत हो गई।


 मिली जानकारी के अनुसार कांकेर कोतवाली थाना के देवरी गांव निवासी प्रणय देहरी 16 वर्ष, रोशन राणा 15 वर्ष, दिनेश नाग 11 वर्ष और पुष्पराज नागेश 16 वर्ष शुक्रवार की सुबह सैर पर निकले थे।  इसी दौरान भानुप्रतापुर की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने इनको चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और शवों को उठाने से मना कर दिया है।

इसी जाम में एक बस फसी हुई थी। ड्राइवर बस को पीछे की ओर ले रहा था उसे यह नहीं पता था कि उसका ही कंडक्टर बस के पिछे खड़ा हुआ था बस की चपेट में आने से कंडक्टर की मौत हो गई।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने