विधायक की अनुशंसा से लाखों के कार्य की मिली स्वीकृति

 


धमतरी। विधायक रंजना साहू क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए निरंतर विभिन्न विभागों, योजनाओं प्राधिकरण के माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए प्रयासरत है। इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत धमतरी विधानसभा क्षेत्र में लाखों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है। 


जिसमें ग्राम बेंद्रानवागांव में आंगनबाड़ी से लेकर गौठान तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 2.60 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मडईभाठा के आश्रित ग्राम मोखा में निस्तारि तालाब कला मंच से मनोहर घर के आगे आबादी पारा तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 5.20 लाख रुपय, डुबान क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिखली में सनातन घर से श्यामलाल घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 2.60 लाख रुपए, ग्राम भोथली में रघु यादव घर से अरुण घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 2.60 लाख रुपए, ग्राम पिपरछेडी (गा) में रागनी बाई घर से पुनीत घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य  2.60 लाख रुपए, ग्राम बोरीदखुर्द में अवनी घर से पक्की सड़क एवं अन्य शाखा गली  तरफ सीसी रोड निर्माण कार्य 5.20 लाख रुपए, ग्राम कोलियरी में बुधबल घर से लेकर जागेश्वर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य राशि 10.40 लाख रुपए की स्वीकृति विधायक की अनुशंसा से क्षेत्र को मिली है।

स्वीकृति मिलने पर  क्षेत्रवासियों में खुशी है। क्षेत्रवासियों के द्वारा कार्यों की स्वीकृति दिलाने के लिए विधायक  का आभार व्यक्त किया है।



 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने