जिले के 31 केंद्रों में हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा,40 फीसदी रहे अनुपस्थित

 




भूपेंद्र साहू

धमतरी। बुधवार 11 अगस्त को  जिले में भी नवोदय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 31 परीक्षा केंद्रों में 7096 विद्यार्थी दर्ज थे। जिसमें 40% विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी एचएल गायकवाड, जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन सहित उनकी टीम ने केंद्रों का जायजा लिया। 


नोडल अधिकारी श्री गायकवाड ने बताया कि चारों ब्लॉक में 31 परीक्षा केंद्र रखे गए थे, जिसमें धमतरी में9, कुरूद मगरलोड में पांच और नगरी में आठ सेंटर बनाये गए थे ।सभी केंद्रों में 7096 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमे 2850 अनुपस्थित पाए गए।


 शिव सिंह वर्मा गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य बी मैथ्यू ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में 24 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। एक बेंच में एक ही परीक्षार्थी को बिठाया गया था। प्रवेश के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान तीन बच्चे बुखार से पीड़ित पाए गए जिन्हें परीक्षा कक्ष के सामने अलग से टेबल पर बिठाकर परीक्षा दिलाया गया।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने