75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव का आयोजन डीपीएस किड्स धमतरी में किया गया




धमतरी।75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव का संयुक्त रूप से आयोजन, डी पी एस किड्स एवं देहली पब्लिक स्कूल, द्वारा डीपीएस किड्स, धमतरी में किया गया। जिसमें ध्वजारोहण पार्षद  सुशीला तिवारी ने किया जो संम्पुर्ण आयोजन की मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन  धीरज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में यू़. सी. मॉस के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुये बच्चों को जो राज्य स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए, उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में अचिंत आजमानी ने प्रथम एवं आर्या खण्डेवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, विवान अंदानी फिफ्थ रनर अप रहे।


डी. पी. एस. किड्स एवं देहली पब्लिक स्कूल परिवार के लिये यह दिन विशेष ख़ुशी भरा रहा, क्योंकि आज 75 वें स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव की शुभबेला में विद्यालय के चेयरमैन  धीरज अग्रवाल एवं डायरेक्टर  निधि अग्रवाल ने देहली पब्लिक स्कूल का  डीपीएस एन्थम स्कूल को समर्पित किया। डी पी एस एन्थम को कम्पोस स्कूल के संगीत शिक्षक  वेद प्रकाष साहू द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम का सफल संचालन  अजय नामदेव एवं  संजना सिंह द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार दत्ता के सफल मार्गदर्शन में हुआ। डी पी एस किड्स की कोडिनेटर  अर्षिता अरोरा ने कार्यक्रम के लिये समस्त स्टाफ को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन अनुश्री रॉय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी  शैलेष बाजपाई के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने